पाक़ दोस्ती...

🤝🤝🤝 पाक़ दोस्ती 🤝🤝🤝


Paak dosti
पाक़ दोस्ती 

बकाया हिसाब जैसे बरसों का चुका रहें हैं हम,
एक दोस्त होने का अच्छा फर्ज़ निभा रहें हैं हम !

लग चुकी है पीढ़ी दर पीढ़ी रिश्तों की चादर पे जो, 
अपने हाथों से ही वो धूल-मिटटी हटा रहें हैं हम !

लिख दिया था कभी जो नाम गहरी स्याही से हमने, 
कुरेद-कुरेद कर वो नाम दिल से मिटा रहें हैं हम ! 

भूल गए होंगे शायद वो हमें अपना दोस्त कहकर, 
पर आज भी बिन सोचे वो हक़ जता रहें हैं हम !

तुम्हारी हर इक बात को बड़े दिल से सुना था हमने, 
अब वो बात सुनो जो बात तुम्हें बता रहें हैं हम !

ये दोस्ती ज़िन्दगी है, इक रोज़ यही कहा था तुमने, 
इसी बात का एहसास आज तुम्हें करा रहें हैं हम ! 

दोस्ती गर नाम है सच्चे रब का, तो ये लो 'सुमीत'...
उसी शिद्दत से ये सर तेरे सामने झुका रहें हैं हम ! 


✍️ सुमीत सिवाल... 

No comments:

Post a Comment

Please don't enter any spam link in comment box ! 🙏

Popular Posts

About me

My photo
Like Simplicity ☺️ Love Babies. Isht dev - Radhe Krishna

Sumeet Kavyatra

@Sumeet Siwal