शिद्दत...

🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️ शिद्दत 🐥🐥🐥

शिद्दत
शिद्दत 

तुम्हारा साथ ताकत है, भले अब हो जो चाहे हो,
चढ़ी परवान चाहत है, भले अब हो जो चाहे हो !

जहाँ में फिर रहे कब से, लिए आँखों में कुछ सपने...
ये तो बरसों की आदत है, भले अब हो जो चाहे हो !

जला कर रख दिए हर ओर, चाहत के दिए हमने... 
तुम्हारी याद जन्नत है, भले अब हो जो चाहे हो !

बिगाड़ेंगी मेरा क्या ? जलजलों से उठ रही लहरें... 
तुम्हारा 'नाम' हिम्मत है, भले अब हो जो चाहे हो !

अभी तक बस रहे हो तुम यूँ हम में इस क़दर, हमसे...
हमारी जान फुरक़त है, भले अब हो जो चाहे हो !

उतारी कश्तियाँ... हर मोड़ से बेखौफ हम गुजरे...
ख़ुदा की ही तो रहमत है,भले अब हो जो चाहे हो !

जुस्तजू में तेरी दर-दर, जहाँ से जब भी हम गुजरे...
हर इक-इक मोड़ आफ़त है, भले अब हो जो चाहे हो !

है लब पे बस दुआ, साँसों पे रब का नाम है, दिल का...
हर इक कतरा मुरव्वत है , भले अब हो जो चाहे हो !

कई बरसों से दिल में क़ैद है इक अनकहा क़िस्सा...
"सुमीत" का नाम शिद्दत है, भले अब हो जो चाहे हो !


✍️सुमीत सिवाल...

2 comments:

Please don't enter any spam link in comment box ! 🙏

Popular Posts

About me

My photo
Like Simplicity ☺️ Love Babies. Isht dev - Radhe Krishna

Sumeet Kavyatra

@Sumeet Siwal