शिक्षक...

 🙎‍♂️ *** शिक्षक *** 🙎‍♂️

शिक्षक
शिक्षक 

सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ,

नौसिखिये परिंदों को बाज़ बनाता हूँ !


चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी...

तब दुनिया बदलने की आवाज़ बनाता हूँ !


समन्दर तो परखता है होंसले कश्तियों के,

और मैं, डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ !


बनाये चाहे चाँद पर कोई बुर्ज ए खलीफा...

मैं तो कच्ची ईंटों से ताज बनाता हूँ !


ढूँढों मेरा मजहब जाके इन किताबों में,

मैं तो उन्हीं से आरती और नमाज़ बनाता हूँ !


न मुझसे सीखने आना कभी जंतर जुगाड़ के...

मैं तो मेहनत लगन के रिवाज़ बनाता हूँ !


 नजूमी-ज्योतिषी छोड़ दो तारों को तकना तुम...

 है जो आने वाला कल उसे मैं आज बनाता हूँ ।


🙏☺️🙏


No comments:

Post a Comment

Please don't enter any spam link in comment box ! 🙏

Popular Posts

About me

My photo
Like Simplicity ☺️ Love Babies. Isht dev - Radhe Krishna

Sumeet Kavyatra

@Sumeet Siwal