अध्यापक ...

 😌 *** अध्यापक *** ☺️

अध्यापक
अध्यापक 

👣 कुछ पंक्तियां अध्यापकों के चरणों में 👣


◆ अच्छे लगते हैं वे शिक्षक जिन्हें अपनी क्लास की पहली बेंच से लेकर आखिरी बेंच तक के बच्चों का नाम पता होता है !!

◆ जो उन बच्चों से भी उत्तर उगलवा लेते हैं जिन्हें उत्तर पता होता है लेकिन वो क्लास में बोलने से परहेज करते हैं..!!

◆ हाँ खुशी देते हैं ऐसे शिक्षक जो कमजोर बच्चों को जस की तस हालत में छोड़ने की बजाय उन्हें मुख्यधारा में शामिल कर देते हैं..!!

◆ हाँ उन शिक्षकों का थोड़ा अतिरिक्त सम्मान करने का मन होता है जो परीक्षा कक्ष में हड़बड़ी में गिरी पेन चुपचाप रख देते हैं बच्चों की टेबल पर..!!

◆ दोस्त की तरह लगते हैं वे शिक्षक जो उदास चेहरा देख बिना किसी लाग लपेट के पूछ लेते है बच्चों की परेशानी..!!

◆ ठट्ठा मार हँस लेते हैं जो शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ,अक्सर उनकी यह सहजता दिल में सहेज लेते हैं बच्चे और कर लेते है पसंदगी की लिस्ट में उन शिक्षकों का क्रम....थोड़ा और ऊपर..!!😊

◆ अक्सर वह शिक्षक हो जाते हैं बेहद प्रिय जो कॉपी में बड़ा सा लाल गोला बनाने की जगह लिख देते हैं सही शब्द या पंक्ति..!!

◆ खेल लेते हैं विद्यार्थियों के साथ थोड़ी देर बैडमिंटन, रख जिनके कंधों पर बेतकल्लुफी से हाथ साझा कर लेते हैं बच्चे क्लास का सुलझा उलझा अनुभव..!!

◆ अक्सर वे शिक्षक पसंद किये जाने से भी ऊपर पसंद किये जाते हैं जो दे देते हैं बच्चों को स्वतंत्रता.. अपना दृष्टिकोण रखने की और डाल लेते हैं एक सम्मान भरी दृष्टि एक सरल मुस्कान के साथ..!!

◆ हाँ बरबस आकर्षित कर लेते हैं वे शिक्षक जो बच्चों के साथ पी लेते हैं चाय,कर लेते है देश दुनिया पर खुलकर बहस..!!

◆ हाँ ऐसे शिक्षक बेहद अच्छे लगते हैं जिनका साथ महसूस करा देता है दोस्त,अभिभावक, अध्यापक, भाई - बहन जैसा रिश्ता..!!

◆ अक्सर बढ़ता ही जाता है इनका सम्मान, होते ही जाते हैं ये और अधिक... और अधिक...और अधिक प्रिय..!!


🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*शिक्षकों को समर्पित*

😊😊😊😊😊😊

No comments:

Post a Comment

Please don't enter any spam link in comment box ! 🙏

Popular Posts

About me

My photo
Like Simplicity ☺️ Love Babies. Isht dev - Radhe Krishna

Sumeet Kavyatra

@Sumeet Siwal